आज दिनांक 17/12/2022 को महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज रेणुकूट के प्रांगण में स्काउट गाइड के तीन दिवसीय कैंप का समापन हो गया। कैंप के समापन में बच्चों ने टेंट, रंगोली, भोजन इत्यादि बनाया। 3 दिनों में बच्चों को स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, स्काउट गाइड झंडा, प्राथमिक चिकित्सा, गांड पास बंधन इत्यादि का क्लास दिया गया। बच्चों को स्काउट के प्रति समर्पित किया गया, बच्चों ने अनुशासन पूर्ण ढंग से स्काउट के सभी नियमों का पालन करते हुए स्काउट गाइड की शिक्षा ली।
आज के कार्यक्रम में स्काउट गाइड ने देश, राष्ट्र तथा समाज के प्रति सेवा का प्रतिज्ञा लिया। स्काउट गाइड के बच्चों ने अपने आप को देश के प्रति समर्पित करते हुए देश की सेवा करने का प्रण लिया। अतिथियों के रूप में मुख्य अतिथि के रुप में श्री राजपति साहनी, विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री देव कुमार पांडे प्रधानाचार्य महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज, श्री जितेंद्र कुमार सिंह, श्री वेद प्रकाश शास्त्री और श्री अनिल कुमार डे, श्री दीपक कुमार सिंह रहे।
स्काउटर के रूप में शैलेंद्र कुमार मिश्र ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट ने सभी बच्चों को 3 दिन तक लगातार स्काउट गाइड की शिक्षा दी। जिसके कारण स्काउट गाइड का कैंप पूर्ण रूप से सफल हो हुआ। इस कैंप को पूर्ण बनाने में विद्यालय के सभी बच्चों और अध्यापकों का भरपूर सहयोग मिला। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को कैंप पूर्ण होने के लिए बधाई दी और शैलेंद्र कुमार मिश्र स्काउट मास्टर को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

.jpeg)

