दिनांक- 13 दिसम्बर, 2022, दिवस- मंगलवार, राज्य परियोजना कार्यालय (समग्र शिक्षा), विद्या भवन, निशातगंज,लखनऊ; महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरण आनन्द जी के साथ राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के तीनों संघों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में श्री आनन्द जी ने माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के नवाचार किए जाने की अपनी योजना को सभी के सामने रखा एवं इसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा की।

परिचय एवं फीडबैक देने की प्रक्रिया में राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय समन्वय समिति के सदस्य अशोक कुमार त्रिपाठी ने सर्वप्रथम राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के राजकीय इण्टर कॉलेज,ललितपुर में आयोजित हुए 59वें अधिवेशन का उल्लेख करते हुए यह बताया कि तत्कालीन महामंत्री श्री जी. एस. शुक्ल जी के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार शासन से एक महानिदेशालय बनाने, महानिदेशक की नियुक्ति करने एवं निदेशकों के विभागों की अलग-अलग व्यवस्था करने की मांग की गई थी। 09 वर्षों के पश्चात वह मांग पूरी हुई और आप हमारे सामने महानिदेशक के रूप में स्थापित हुए हैं। इसके पश्चात उन्होंने तीन प्रमुख मांगें उनके सम्मुख रखा-
1- राज्य कर्मचारियों के समान राजकीय शिक्षकों को भी ए.सी.पी. प्रदान किया जाए।
2- महत्वाकांक्षी जनपदों में सेवारत शिक्षकों को केन्द्र सरकार के शिक्षकों के समान पृथक से अधिभार दिया जाए जिससे स्थानांतरण में उन्हें आसानी हो सके।
3-चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान की व्यवस्था ऑनलाइन स्वत: की जाए जिससे शिक्षकों को अपनी फाइल लेकर के दरबदर विभिन्न कार्यालयों में भटकने की स्थिति से बचाया जा सके एवं सेवारत रहते हुए तथा सेवा के पश्चात भी अनुमन्य विभागीय लाभ उन्हें बिना रिश्वत के उपलब्ध हो सके।
आदरणीय महानिदेशक ने इसको लागू किए जाने का आश्वासन भी दिया।
इसके पश्चात प्रान्तीय संरक्षक श्री जी.एस.शुक्ल जी ने समूह ख के पदों में 50% प्रोन्नति से भरे जाने की मांग को जबर्दस्त ढंग से उठाया। प्रान्तीय महामन्त्री श्री केदारनाथ तिवारी जी ,प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अरविन्द पाण्डेय जी एवं प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गौतम जी ने भी शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं की ओर महानिदेशक महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया।श्रीमती छाया शुक्ला जी, श्री रामेश्वर पाण्डेय जी,श्री सुनील कुमार भड़ाना जी, एवं श्री डॉक्टर रवि भूषण जी ने भी शिक्षकों को विभाग द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओं को विद्यालय परिधि में उपलब्ध कराए जाने की मांग महोदय से की। प्रवक्ता संघ की ओर से श्री डॉ नित्य प्रकाश जी ने एल टी संवर्ग के शिक्षकों के प्रधानाध्यापक पद की प्रोन्नत को प्रवक्ता से होकर किए जाने की मांग की। श्री आनन्द जी ने विभिन्न मुद्दों को ध्यान से सुना, उन पर विचार करने एवं संगठनों की बैठक नियमित रूप से बुलाने का आश्वासन दिया।