Type Here to Get Search Results !

मिर्जापुर की सानिया बन सकती हैं देश की पहली मुस्लिम और उत्तर प्रदेश की पहली महिला फाइटर पायलट


सोनभद्र के पड़ोस जनपद मिर्जापुर के जसोवर गांव की शाहिद अली की बेटी सानिया मिर्जा ने NDA की परीक्षा पास कर यह मुकाम हासिल की है 27 दिसंबर को ज्वाईन कर भरेंगी पहली उड़ान।

पिता शाहिद अली करते है टीवी मैकेनिक का काम

देश की पहली मुस्लिम और उत्तर प्रदेश की पहली महिला फाइटर पायलट बनी सानिया मिर्जा के पिता शाहिद अली गांव में टीवी मैकेनिक का काम करते हैं और अपनी इस मैकेनिक की कमाई से परिवार का भरन-पोषण करता हैं।


सानिया को एनडीए की महिलाओं की 19 सीट में से दूसरा स्थान मिला है

मिर्जापुर की जसोवर गांव की रहने वाली सानिया मिर्जा ने ना सिर्फ पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने की खिताब हासिल की, बल्कि सानिया ने एनडीए की महिलाओं की परीक्षा में 149 रैंक  प्राप्त किया है। सानिया 27 दिसंबर को पुणे में ट्रेनिंग शुरू करके अपने सपने को सच करने जा रही हैं।


सानिया ने यूपी बोर्ड से की है पढ़ाई

मिर्जापुर के छोटे से गांव जसोवर की रहने वाली सानिया ने प्राइमरी से लेकर 10वीं तक की शिक्षा गांव के ही इंटर कॉलेज पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से पूरी की। जिले की यूपी बोर्ड में जिला टॉपर भी रहीं है फाइटर सानिया। इसके बाद 10 अप्रैल 2022 को एनडीए की परीक्षा दी नवम्बर में जारी हुई लिस्ट में सानिया का नाम आया।











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.