सोनभद्र, दिनांकः 27 दिसम्बर 2022
दिनांक 26 /12/2002 को ग्राम पंचायत पलाहरी ब्लाक नगवा में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में आदिवासी महा पंचायत के अध्यक्षता कर रहे जागेश्वर गोड पुर्व ग्राम पलाहरी, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय संजीव सिंह गोंड, समाज कल्याण राज्य मंत्री (उत्तर प्रदेश), वरिश्ठ अतिथि सदर विधायक माननीय भूपेश चौबे, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, पूर्व राज्यमंत्री माननीय विजय सिंह गौड़ उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजक व संचालक नागेश्वर प्रसाद गौड़ जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन उत्तर प्रदेश व जसस कार्यकर्ता व अपना दल यस के प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति जनजाति माननीय विजय सिंह गौड़ ने कहा की आदिवासी किसी भी पार्टी पर हो पर आदिवासी के अधिकार के लिए या संगठन की कार्यक्रम हो तो एक होकर अपनी आवाज को बुलंद करना चाहिए।
माननीय मंत्री संजीव कुमार गौड़ समाज कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि कहीं भी आदिवासी अंचलों में आदिवासी क्षेत्र में जहां भी आदिवासी संगठन के कार्यक्रम होगा वहां बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और हर आदिवासी को अपने अधिकार को लिए लड़ना चाहिए।
जय सेवा जोहार
जय आदिवासी युवा शक्ति जिंदाबाद

.jpeg)



.jpeg)

