Type Here to Get Search Results !

सोनभद्र में शुरू होगी हॉट कुक्ड योजना




64000 बच्चे फिर से खाएंगे गर्म भोजन, कुपोषण से मुक्त हो सकेंगे बच्चे





सोनभद्र में आंगनबाड़ी केंद्रों के 64 हजार बच्चों को फिर से गर्म भोजन मिलेगा। लगभग 3 वर्ष से हाट कुक्ड योजना बंद पड़ी है। सोनभद्र में 2079 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चे नामांकित हैं। गर्म भोजन का लाभ दिलाने के लिए ग्राम प्रधानों व आंगनबाड़ी कर्मचारियों को संयुक्त खाते को सक्रिय कराने के लिए कह दिया गया है। बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा हाट कुक्ड योजना का संचालन 2010 में शुरू हुआ था।

यह योजना आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए लागू की गई। इसके तहत बच्चों को पौष्टिक गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाता है। 2019 में अचानक यह योजना बंद कर दी गई थी।

जिले में 2079 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है इनमें 64000 बच्चे नामांकित हैं। इस बीच एक बार फिर से हाट कुक्ड योजना का संचालन को हरी झंडी प्रदान कर दी गई है। परि
योजना के निर्देशक सरनीत कौर के दिशा निर्देश के बाद इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

खाते को फिर से सक्रिय कराने के लिए कहा गया

जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि हाट कुक्ड योजना का संचालन जनवरी में शुरू हो जाएगा। इसके बेहतर संचालन के लिए सभी तैयारियां तेज कर दी गई है। इस संबंध में सभी ग्राम प्रधानों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित भी कर दिया गया है कि वह अपने खाते को फिर से सक्रिय करा लें।

बच्चों को मिलेगा पौष्टिक भोजन

3 वर्ष तक योजना बंद होने से ज्यादातर संयुक्त खाते निक्रिय हो गए थे। इसके अलावा पंचायत चुनाव के बाद ज्यादातर ग्राम प्रधान भी बदल गए हैं। हाट कुक्ड योजना शुरू होने से गांव में कुपोषण से निपटने के अभियान को मजबूती मिलेगी। पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का लाभ उन बच्चों को मिल सकेगा जिनके परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.